Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Beo work News खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षण संस्थाओं में जाएंगे, प्रत्येक सप्ताह होगी खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षण संस्थाओं में जाएंगे, प्रत्येक सप्ताह होगी खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

बुलंदशहर, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसको लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित शिक्षण संस्थाओं में स्वयं जाकर बीएलओ या ऐप के माध्यम से 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी करने वाले छात्र – छात्राओं को वोटर बनाने के लिए आवेदन भरवाएंगे।

Beo work News

गौरतलब है कि पिछले दिनों उप निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। इनमें निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त डेडीकेटेड सहायक रिटर्निंग आफिसर/खंड शिक्षा अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत

शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से आवेदन पत्र भरवाएंगे जो छात्र – छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों या 1.01.2024 को पूर्ण कर रहे हों, उनसे फार्म – 6, वीएचए (वोटर हेल्पलाइन ऐप)/सम्बन्धित बीएलओ के माध्यम से शिक्षण संस्थाओं में स्वयं जाकर भरवाएंगे जिससे कि अधिक से अधिक 18- 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।

साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि बिना सत्यापन के किसी का भी नाम सूची से न काटा जाए।

Leave a Reply

Back to top button
%d