News ( समाचार )

CBSE PHYSICAL EDUCATION SLYBUSS : शारीरिक शिक्षा का पाठ्यक्रम तय, फिजिकल एजुकेशन के प्रैक्टिकल के अंक पांच भाग में बांटे गए 30 अंक के प्रैक्टिकल में फिटनेस टेस्ट, वाइवा समेत अन्य अंक

CBSE PHYSICAL EDUCATION SLYBUSS

CBSE : शारीरिक शिक्षा का पाठ्यक्रम तय, फिजिकल एजुकेशन के प्रैक्टिकल के अंक पांच भाग में बांटे गए 30 अंक के प्रैक्टिकल में फिटनेस टेस्ट, वाइवा समेत अन्य अंक

CBSE PHYSICAL EDUCATION SLYBUSS

लखनऊ । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने फिजिकल एजुकेशन विषय के अंकों को लेकर जारी संशय खत्म कर दिया है। वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा फरवरी से प्रस्तावित है। जिसमें 12वीं में फिजिकल एजुकेशन विषय के सिलेबस और अंक निर्धारण कर दिए गए हैं। 

बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक थ्योरी के 70 और प्रैक्टिकल के लिए 30 अंक मिलेंगे। साथ ही प्रैक्टिकल के अन्तर्गत हर एक्टीविटी के लिए अलग-अलग अंक होंगे। इससे मूल्यांकन में आसानी होगी।

CBSE PHYSICAL EDUCATION SLYBUSS

बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस में बताया गया कि 12 वीं में फिजिकल एजुकेशन विषय लेने वाले छात्र-छात्राओं को 10 चैप्टर पढ़ने होंगे। जिसमें खेलों में योजना, खेल व पोषण, योग और जीवन शैली, शारीरिक शिक्षा और खेल, बच्चे तथा खेल, महिलाएं और खेल, खेलों में परीक्षण तथा मापन, शरीर क्रिया विज्ञान एवं खेल, खेल चिकित्सा, मांसपेशीय गति विज्ञान एवं खेल कूद चैप्टर शामिल होंगे। शिक्षकों को इन्ही चैप्टर को पढ़ाना होगा और इन्ही चैप्टर में से बोर्ड परीक्षा में सवाल पूछे जाएंगे।

फिजिकल एजुकेशन में थ्योरी का प्रश्न पत्र 70 अंक का होगा। वहीं प्रैक्टिकल के लिए 30 अंक मिलेंगे। इन 30 अंकों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया गया। फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए छह अंक, प्रोफिशिएंसी इन गेम्स एण्ड स्पोर्ट्स के लिए सात अंक, योग प्रैक्टिस के लिए सात अंक, रिकार्ड फाइल के लिए पांच अंक और वाइवा के लिए पांच निर्धारित किए गए हैं। 

सीबीएसई स्कूल संचालकों का मानना है कि फिजिकल फिटनेस विषय से छात्र-छात्राएं अच्छे अंक अर्जित कर सकते हैं। इसीलिए वैकल्पिक विषय के रूप में फिजिकल फिटनेस लेने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है। बोर्ड ने सिलेबस भेजा है उसी के अनुसार पढ़ाई करायी जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
%d