Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Football For School 25 स्कूलों में चलेगा फुटबाॅल फाॅर स्कूल कार्यक्रम, लाभान्वित होंगे खिलाड़ी

Football For Basic School

25 स्कूलों में चलेगा फुटबाॅल फाॅर स्कूल कार्यक्रम, लाभान्वित होंगे खिलाड़ी

Football For Basic School

– जिले के माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फुटबाॅल खेल से जुड़ने के लिए किया जाएगा प्रेरितसंवाद न्यूज एजेंसी

महराजगंज। जिले के माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों को फुटबाॅल खेल से जोड़ने के लिए 25 स्कूलों में फुटबॉल पर स्कूल कार्यक्रम चलेगा।

इससे जहां इस खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरे खिलाड़ियों को भी इस खेल से जुड़ने कै लिए प्रेरित किया जा सकेगा।
जिले में कुल 260 माध्यमिक स्तर के स्कूल चल रहे हैं। इनमें से कुल 25 स्कूलों की ओर से अपना पंजीकरण फुटबाल फॉर स्कूल कार्यक्रम के लिए कराया गया है। इन स्कूलों में अध्ययनरत व खेल में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को फुटबाल खेल से जोड़ते हुए उनके विकास की पहल की जाएगी।

Football For School

इन विद्यालयों में चलेगा कार्यक्रम
महेशराम अशोक कुमार इंटर कॉलेज, एमपी पब्लिक स्कूल, स्कालर एकेडमी, नौतनवा इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज पुरंदरपुर, मसीह सेवाश्रम, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, निर्मला कॉलेज, सेंट जोसेफ स्कूल, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, अल्माइटी स्कूल, कार्मल इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल, डीएवी नारंग इंटर कॉलेज, श्री बजरंगी इंटर कॉलेज, लिटिल फ्लावर स्कूल, रामकुमार इंटर कॉलेज, पंचायत इंटर कॉलेज, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, सावित्री पब्लिक स्कूल, मदर मरियम स्कूल, जीएस नेशनल पब्लिक स्कूल, माडर्न एकेडमी, विशप एकेडमी व सेंट जोसेफ स्कूल का नाम है।
—————————————-
फुटबाल फाॅर स्कूल कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को खेल से जोड़ने के लिए 25 विद्यालयों ने पंजीकरण कराया है। यहां पर खिलाड़ियों को फुटबाल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अमरनाथ राय, जिला विद्यालय निरीक्षक

Leave a Reply

Back to top button
%d