RTI ADMISSION IN UP यूपी के इस जिले में आरटीई के तहत नहीं दिए बच्चों को एडमिशन, शिक्षा विभाग करने जा रहा यह बड़ी कार्रवाई

यूपी के इस जिले में आरटीई के तहत नहीं दिए बच्चों को एडमिशन, शिक्षा विभाग करने जा रहा यह बड़ी कार्रवाई
RTI ADMISSION IN UP
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
जागरण संवाददाता, बरेली : शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत बच्चों के एडमिशन नहीं देने वाले विद्यालयों की सूची बनाई जाए। फिर उनको नोटिस जारी किए जाएं। डीएम रविन्द्र कुमार ने विकास भवन सभागार में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को ये निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देश दिये कि विद्यालयों में पंजीकृत छात्र और छात्राओं के शतप्रतिशत आधार कार्ड फीडिंग किया जाए। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति क्लास शुरू होने से पूर्व ही लगाए। मिड डे मील में मेन्यु के अनुसार ही भोजन बनाएं और विद्यालय को साफ-सुथरा रखें। डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों का निर्माण कार्य अभी अधूरा है, उसे शीघ्र पूर्ण किया जाए।
इसके अलावा जो भी बुकलेट प्रस्तुत की जाए। उसे उचित सही ढंग से जांच लिया जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन काफी चीजें लंबित हैं, जिसमें सुधार किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं के जूता-मोजा, स्वेटर क्रय करने के लिए उनके माता-पिता के अकाउंट में पैसे दिए जाए।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में मिड-डे मील हेतु शासन से जो भी मेन्यू आया है उसे स्कूल की दीवारों में प्रिंट करवाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हाट कुक्ड फूड योजना के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को गर्म पका भोजन दिया जाना है। उसके लिए समन्वय बनाकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।