Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

Nipun Lakshya App निपुण ऐप पर अचानक आएगा बच्चे का नाम, डीएलएड प्रशिक्षु पूछेंगे सवाल

Nipun Lakshya App students assessment

निपुण ऐप पर अचानक आएगा बच्चे का नाम, डीएलएड प्रशिक्षु पूछेंगे सवाल

Nipun Lakshya App

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

शिक्षा विभाग समाचार एवं शैक्षिक निर्देशों से संबंधित एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

जिले में संचालित परिषदीय विद्यालयों में से कुछ विद्यालयों को निपुण विद्यालय घोषित किया जाना है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहा है। अभियान के तहत विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों की बौद्धिक और शैक्षिक क्षमता का आंकलन किया जाएगा।

Nipun Lakshya App

इसमें निपुण ऐप पर किसी भी बच्चे का नाम अचानक प्रदर्शित होगा। इसके बाद उस बच्चे से ही सवाल-जवाब किए जाएंगे। हाल ही में हुए निपुण टेस्ट के परिणामों को देखते हुए अब जिले के कुछ स्कूलों को निपुण विद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। बता दें कि पुराने परिणाम में जिला संभल प्रदेश में 12वें स्थान पर रहा था। इसमें और अधिक सुधार को लेकर विभाग अब तैयारी कर रहा है। डीसी ट्रेनिंग समग्र शिक्षा मुकेश पाठक ने बताया कि निपुण ऐप पर एआरपी द्वारा चयनित विद्यालयों के बच्चों को इसमें शामिल किया जाएगा। एआरपी के 10 विद्यालयों तथा शिक्षक संकुल के एक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक से लेकर तीन के प्रति 12 बच्चों को हिस्सा बनाया जाएगा। इन 36 बच्चों में से किसी भी बच्चे का नाम निपुण ऐप पर अचानक से प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद डीएलएड के प्रशिक्षु ऐप पर अचानक प्रदर्शित हुए बच्चों से सवाल-जवाब करते हुए उनके उत्तर ऐप पर ही अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा कि बच्चों से सवालों के जवाब पूछते समय कोई भी उनकी सहायता न करे।

निपुण सम्मान दिवस पर शिक्षक होंगे सम्मानित

बहजोई। बच्चों की बौद्धिक स्तर की परख करने के बाद विद्यालय को निपुण विद्यालय घोषित किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर महीने में होने वाले निपुण सम्मान दिवस पर ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ट्रेनिंग ने बताया कि अभी शुरुआत में 10 विद्यालयों को शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
%d