Old pension Government committee पुरानी पेंशन के लिए गठित समिति पर पीएमओ ने लिया फीडबैक
Old pension Government committee

पुरानी पेंशन के लिए गठित समिति पर पीएमओ ने लिया फीडबैक
Old pension Government committee
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
लखनऊ। विशेष संवाददाता इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने बताया है कि पीएमओ ने फोन कर उनसे यह पूछा है कि पीएम जानना चाहते हैं पुरानी पेंशन बहाली के लिए भारत सरकार द्वारा गठित समिति से संतुष्ट हैं या नहीं।
जिसमें उन्होंने कहा कि समिति से वह संतुष्ट हैं लेकिन पूरी संतुष्टि तबह होगी जब इसकी बहाली की घोषणा की जाएगी।
पीएमओ से हुए इस टेलीफोनिक बातचीत में वीपी मिश्रा ने कहा कि ओपीएस की पहाली लोकसभा चुनाव से पूर्व की जाए। प्रधानमंत्री को संदेश भेजकर आग्रह किया कि इस मुद्दे पर बातचीत के लिए अति शीघ्र तिथि व समय निर्धारित की जाए। जिसमें इस प्रकरण को सुलझाया जा सके। मिश्रा कहना है कि दिसंबर में इप्सेफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में होगी जिसमें भावी आंदोलन की रणनीति तय होगी।