NPS FUND IN SHARE MARKET शिक्षा विभाग में बगैर अनुमति के नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत फंड ट्रांसफर करने का मामला गंभीर
NPS FUND IN SHARE MARKET

शिक्षा विभाग में बगैर अनुमति के नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत फंड ट्रांसफर करने का मामला गंभीर
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /
NPS FUND IN SHARE MARKET
लखनऊ : बगैर अनुमति के नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत फंड ट्रांसफर करने का मामला गंभीर हो गया है। माध्यमिक शिक्षा के जिन दो कर्मचारियों को इसका दोषी ठहराते हुए निलंबित किया गया था अब उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने दिया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों ने बगैर अनुमति लिए 287 शिक्षकों व कर्मचारियों की एनपीएस की धनराशि निजी बैंकों में जमा करा दी थी। इस मामले को पेंशन निदेशालय ने पकड़ा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप कुमार ने वरिष्ठ सहायक सर्वेश निगम और कनिष्ठ सहायक आशीष कुमार को शनिवार को निलंबित कर दिया था। साथ ही जांच कमेटी भी गठित की थी। उधर, इस तरह की गड़बड़ी लखनऊ के अलावा प्रदेश के 25 जिलों में भी हुई है।