Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड)

Lekhpal Bharti revised cut off : लेखपाल भर्ती के लिए 842 अभ्यर्थियों की रिवाइज्ड कटऑफ जारी, अभिलेख परीक्षण के ल‍िए दी गई ये तारीख

Lekhpal Bharti revised cut off

Lekhpal Bharti: लेखपाल भर्ती के लिए 842 अभ्यर्थियों की रिवाइज्ड कटऑफ जारी, अभिलेख परीक्षण के ल‍िए दी गई ये तारीख

Lekhpal Bharti revised cut off

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने राजस्व लेखपाल के 8,085 पदों पर भर्ती के लिए 842 और अभ्यर्थियों की पुनरीक्षित कटऑफ सोमवार को जारी कर दी। अभी लेखपाल के 8,085 पदों के सापेक्ष अभिलेख परीक्षण के लिए 27,455 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

Lekhpal Bharti revised cut off

वहीं, अनुसूचित जाति, महिला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों व भूतपूर्व सैनिक श्रेणी में मेरिट के आधार अभिलेख परीक्षण के लिए बुलाए गए अभ्यर्थी निर्धारित पदों के सापेक्ष कम थे। ऐसे में इन अभ्यर्थियों की अलग से कटऑफ जारी करते हुए दो दिसंबर व चार दिसंबर को अभिलेख परीक्षण के लिए बुलाया गया है।

यूपीएसएसएससी के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से पुनरीक्षित कटऑफ जारी कर दी गई है। लिखित परीक्षा के आधार तैयार की गई पुनरीक्षित कटऑफ एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों की 64.25 अंक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित श्रेणी के अभ्यर्थियों की 66.25 अंक, भूतपूर्व सैनिक कोटे की 64 अंक और महिला श्रेणी की अभ्यर्थियों की पुनरीक्षित कटऑफ 75 अंक तय की गई है।

मालूम हो कि राजस्व लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण का कार्य 19 सितंबर को शुरू हुआ था और 30 नवंबर तक किया जाना था, लेकिन चार श्रेणी में अभ्यर्थियों की कमी को देखते हुए पुनरीक्षित कटऑफ जारी की गई। यह कटऑफ यूपीएसएसएससी की वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Back to top button
%d