Online Teacher Students Attendence In Basic यूपी में नया नियम: विरोध में सात जिलों के शिक्षक एकजुट, स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने दी कार्रवाई चेतावनी
Online Teacher Students Attendence In Basic

यूपी में नया नियम: विरोध में सात जिलों के शिक्षक एकजुट, स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने दी कार्रवाई चेतावनी
Online Teacher Students Attendence In Basic
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सात जिलों के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था सोमवार से शुरू हो गई। इन जिलों में शिक्षकों ने इसका एकजुट होकर विरोध किया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मत संग्रह अभियान में बड़ी संख्या में अभिभावक जुटे और उन्होंने इस व्यवस्था को वापस लेने की मांग की। अगले दो दिन तक मत संग्रह अभियान चलेगा और फिर इसके आधार पर आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।
उधर, स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि इस व्यवस्था का पालन न करने पर कार्रवाई होगी।
इन जिलों में जियो फेंसिंग
जिन सात जिलों में सोमवार से शिक्षकों व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था लागू की गई है, उनमें लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, श्रावस्ती व उन्नाव शामिल हैं। इन जिलों के सभी स्कूलों की जियो फेंसिंग कराई गई है, जिसके कारण विद्यालय परिसर के अंदर ही उपस्थिति दर्ज कराई जा सकती है।
महानिदेशक बोले- व्यवस्था को लागू कराने में सहयोग
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने शिक्षकों से अपील की है कि वह इस व्यवस्था को लागू कराने में सहयोग दें। विद्यार्थियों के हित में यह जरूरी है। सिर्फ शिक्षक ही नहीं छात्रों की भी उपस्थिति का इससे पता चलेगा और रियल टाइम डाटा मिलने से आगे योजनाओं को अच्छे ढंग से लागू कराया जा सकेगा। जल्द महानिदेशालय आनलाइन उपस्थिति का ब्योरा जारी करेगा। विरोध करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है।
तीन दिवसीय मत संग्रह अभियान शुरू
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इन जिलों में ब्लाक संसाधन केंद्रों पर तीन दिवसीय मत संग्रह अभियान शुरू किया गया। लखनऊ में 4,800 शिक्षकों में से 2,903 शिक्षकों ने, सीतापुर में 10,569 शिक्षकों में से 5,542 शिक्षक, हरदोई में 7,518 में से 2,859, लखीमपुर खीरी में 8,015 शिक्षकों में से 5,010 शिक्षकों ने पहले दिन ही इसके विरोध में हस्ताक्षर किए।
वहीं रायबरेली में 2,831 व उन्नाव में 4,292 शिक्षकों का ब्योरा मिला है, बाकी काम चल रहा है। श्रावस्ती में पहले दिन कोई भी शिक्षक मत संग्रह अभियान में शामिल नहीं हुआ। फिलहाल शिक्षकों का आंदोलन शुरू होना तय माना जा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन भी सख्ती के मूड में है।