Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

यू-डायस में हीलाहवाली को लेकर 1745 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस UDISE PORTAL DATA FEEDING

UDISE PORTAL DATA FEEDING

यू-डायस में हीलाहवाली को लेकर 1745 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस UDISE PORTAL DATA FEEDING

संवाद न्यूज एजेंसी हमीरपुर। यू-डायस पोर्टल में डाटा फीडिंग को लेकर लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षाधिकारियों व 1745 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व संबंधित कर्मचारियों को बीएसए ने नोटिस जारी किया है।

UDISE PORTAL DATA FEEDING

खंड शिक्षाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर 25 नवंबर तक काम पूरा कराने के निर्देश दिए है। अन्यथा में सभी का वेतन रोकने की चेतावनी दी है।
यू-डायस पोर्टल में डाटा फीडिंग की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर नियत की गई थी। इसके बाद भी 20 दिन गुजर गए, लेकिन कार्य पूरा होना तो दूर आधा भी नहीं हुआ है। पोर्टल में स्कूल प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल व स्टूडेंट प्रोफाइल भरी जानी है। 18 नवंबर तक ब्लाॅक कुरारा, नगर हमीरपुर व नगर मौदहा की फीडिंग का कार्य जिले की फीडिंग की तुलना में 33.98 फीसदी हुआ है।
वहीं टीचर प्रोफाइल में ब्लाॅक सरीला, सुमेरपुर, नगर हमीरपुर व मौदहा में 26.65 फीसदी कार्य हुआ। इसी प्रकार स्टूडेंट प्रोफाइल में ब्लाॅक गोहांड, सरीला, नगर हमीरपुर, मौदहा व राठ में 16.75 फीसदी कार्य हुआ है। विकासखंड वार डाटा फीडिंग की समीक्षा में प्रगति ठीक न पाए जाने पर शासन ने बीएसए को पत्र भेज कार्य पूर्ण कराने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही स्टाफ द्वारा कार्य में रुचि न लेने की बात कही गई।
प्रगति प्राप्त कर 25 नवंबर तक इसे पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। जिस पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों, एमआईएस क्वार्डिनेटर्स, कंप्यूटर ऑपरेटर अथवा यू डायस का कार्य देख रहे कर्मियों के अलावा सभी 1745 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी की है। जिसमें खंड शिक्षाधिकारियों को कार्य समय से पूर्ण कराने को कहा है। ऐसा न करने पर सभी का वेतन रोकने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Back to top button
%d