सूचनाएं

New Education Policy नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण कराएं शिक्षक

नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण कराएं शिक्षक

प्राइमरी टीचर्स क्लब व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

रामपुर। नगर क्षेत्र के परिषदीय उच्चप्राथमिक विद्यालय कमरलका के प्रांगण में प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत द्वितीय नगर स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर शिक्षाअधिकारी प्रेम सिंह राणा, सीडीपीओ सैदनगर दीपक कुमार व सीडीपीओ नगर विजेन्द्र कला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

New Education Policy

सोमवार को हुए कार्यक्रम में नगर शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी। सीडीपीओ सैदनगर दीपक कुमार ने बाल वाटिका का निर्माण,बच्चों के ठहराव व उनकी शिक्षा आदि पर विस्तार से चर्चा की। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किस तरह पढ़ाई को रोचक बनाया जाये इस पर चर्चा की गई। शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिये सहायक सामग्री के निर्माण को बनाने के तरीके बताये गये।

नगर क्षेत्र के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकत्री के द्वारा बहुत सी गतिविधि कराई गई। फरहा नूर, नाजमा, उज्मा,अजरा शकील, तलत फात्मा, खूबी राम, परबजीत कौर, स्वाति गोयल आदि शिक्षकों ने विद्यालय में कराई जा रही गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इल्मास द्वारा स्वच्छता पर बनाये गए टीएलएम की प्रशंसा की गयी। राज्य समन्वयक प्रदीप भटनागर एवं डा. सरफराज हुसैन, एआरपी डॉ. रूपा रानी, मोहित कुमार सक्सेना, सत्यपाल सिंह, रूचि सक्सेना, अनिल कुमार शर्मा, प्रीति, अरविंद कुमार, दानिश,आसिम, आदि मोजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading