सूचनाएंBasic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

शिक्षकों का चयन वेतनमान जल्द लगाया जाए, सौंपा ज्ञापन Teachers’ selection pay scale should be imposed soon, memorandum submitted

ललितपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक बार इकाई के अध्यक्ष बृजेश चौरसिया के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने समस्याओं के संबंध में प्रभारी बीईओ वेदप्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपा।

प्राइमरी टीचर्स क्लब व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि जिन शिक्षकों का 10 वर्ष का सेवाकाल पूरा हो गया है. उनके चयन वेतनमान का निर्धारण  शीघ्र किया जाए। 

Teachers’ selection pay scale should be imposed soon, memorandum submitted

ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यरत स्टाफ के कार्यालय में मौजूद नहीं मिलने के कारण विभागीय कार्यों से संबंधी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। बीआरसी कार्यालय में कार्यरत स्टाफ को कार्यालय में मौजूद रहने के लिए निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षक और अनुदेशक को साथ में ले जाकर विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया जाए। इसे लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं में रोष व्याप्त है। ब्लॉक मंत्री जितेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष मुकेश बाबू नरवरिया, जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, जिलामंत्री संजीव टर्डया, जिला संयुक्त मंत्री राम रक्षपाल सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष गिरीश साहू, संतोष प्रसाद, दीपक सिवई, संजय कुशवाहा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading