सूचनाएंUP BOARD NEWS (उत्तर प्रदेश बोर्ड)UPMSSCB (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड )

UP के माध्यमिक स्कूलों में हो रही है अटेंडेंस सिस्टम की तैयारी, ये होंगे नियम Preparation for the attendance system is being done in the secondary schools of UP, these will be the rules

UP के माध्यमिक स्कूलों में हो रही है अटेंडेंस सिस्टम की तैयारी, ये होंगे नियम

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस सत्र से शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू करने की तैयारी की

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए ।

https://chat.whatsapp.com/L2dGktaXz0HJ0fQd1iSsAt

UP school teachers attendance: शिक्षा विभाग ने इस सेशन से स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसे माध्यमिक शिक्षा विभाग की 100 दिवसीय कार्य योजना (100-day action plan) में शामिल किया गया है। इसके लिए विभाग स्तर पर तैयारी की जा रही है।

UP school teachers attendance

बता दें,  इस सेशन से यूपी के स्कूलों में माहौल बदल जाएगा। सरकार ने शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस का लेने निर्णय लिया है। इसी के साथ यूपी सरकार ने इसे लागू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

UP के स्कूलों में हो रही है अटेंडेंस सिस्टम की तैयारी

अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और काम में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों की जवाबदेही तय करने का काम शुरू कर दिया है। अब शिक्षक चाहकर भी देरी से नहीं आ सकेंगे।

ये होंगे नियम

–  विद्यालय में शिक्षकों का अटेंडेंस दर्ज करने के लिए इसे ऑनलाइन किया जाएगा।

– यह फैसला इसी सत्र से लागू किया जाएगा।

–  उनके स्क्लू में प्रवेश के समय के साथ-साथ स्कूल से बाहर जाने का समय भी दर्ज किया जाएगा।

यूपी स्कूल शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम

–  बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम   कैसे होगा इस पर काम शुरू हो गया है।

– माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल या किसी अन्य माध्यम से इस पर विचार किया जा रहा है।

– जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी शिक्षकों और छात्रों के पास ई-मेल आईडी हों।

– फिलहाल विभाग के इस फैसले के दायरे में सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के 60 हजार से ज्यादा शिक्षक आ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading