दो सहायक अध्यापक समेत 11 मिले गैरहाजिर

दो सहायक अध्यापक समेत 11 मिले गैरहाजिर
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/LDkE7Rmc5RGI8LN17VDGdG
रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में 17 से 23 फरवरी तक प्रेरणा पोर्टल पर कराए गए निरीक्षण में दो सहायक अध्यापक समेत 11 कर्मी अनुपस्थित मिले।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे गोपाल की सहायक अध्यापक प्रिया सिंह और मझिगवां की सहायक अध्यापक लक्ष्मी सारंग अनुपस्थित मिलीं। उनका एक दिन का वेतन रोका गया।
अनुदेशकों में मझिगवां करन की अजिता शुक्ला, बाला की वंदना वैदिक, आनापुर की मंजु लता, सेमरपहा-द्वितीय के योगेंद्र त्रिवेदी, शिक्षामित्रों में महराजगंज की मीना श्रीवास्तव, सूदनखेड़ा के ओम प्रकाश कुशवाहा, लालगंज परिषद की विनय कुमारी, पूरे गोपाल के आनंद सिंह, अटौरा बुजुर्ग-द्वितीय की रंजना का एक-एक दिन का मानदेय रोका गया। ये सभी लोग निरीक्षण में गैरहाजिर पाए गए थे। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
You must log in to post a comment.