Basic Shiksha Vibhag ( बेसिक शिक्षा विभाग )

25 जून को कार्यमुक्त होंगे 2908 एमआरसी शिक्षक

25 जून को कार्यमुक्त होंगे 2908 एमआरसी शिक्षक

2908 MRC teachers will be relieved on June 25

प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित और लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 10 मई को मनपसंद जिला पाने वाले 2908 मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) शिक्षकों को 25 जून को कार्यमुक्त किया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने एमआरसी अभ्यर्थियों के परीक्षण एवं कार्यमुक्त करने के संबंध में विस्तृत निर्देश तीन जून को जारी किए हैं।

2908 MRC teachers will be relieved on June 25

याची शिक्षक सात से नौ जून तक संबंधित जिले के बीएसए कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन, योजित वाद और पारित आदेश की हार्ड कॉपी उपलब्ध कराएंगे। 10 से 15 जून तक जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन होगा। परीक्षण के बाद निर्धारित प्रारूप पर अर्ह शिक्षकों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को 17 जून को उपलब्ध कराई जाएगी। परिषद की ओर से अर्ह शिक्षकों को कार्यमुक्त करने की सूची 23 जून तक भेजी जाएगी। 25 जून को अर्ह याची शिक्षकों को मनपसंद जिले में तैनाती के लिए कार्यमुक्त किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Basic Education Department

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading